मुंगेर, अगस्त 25 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। रविवार को जमालपुर प्रखंड की बांक पंचायत में टीएम वर्कर्स यूनियन की बैठक जयराज गौतम की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन अमित कुमार मिश्रा ने किया। बैठक में आगामी 12 सितंबर को आईटीसी मजदूर यूनियन का चुनाव को लेकर मजदूरों के साथ चर्चा की गई। जयराज गौतम ने कहा कि 15 साल में पहली बार चुनाव की प्रक्रिया की घोषणा किए जाने से मजदूरों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मजदूरों का हित सर्वोपरि है। मजदूर हित के मामले में किसी तरह की कोताही या फिर अन्याय को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमसबों को एकता के सूत्र में बंधकर मजदूर हित में सोचना होगा। चुनाव में बाहरी नेता के इंट्री पर रोक लगाने की आवश्यकता है। हमसबों को संकल्प लेना होगा कि मजदूरों के अहित में होने वाले कार्यों को किसी...