नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। लोकसभा में गुरुवार को उस वक्त बेहद अजीब स्थिति पैदा हो गई जब भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद पर ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सभी सांसदों को परंपरा और नियमों का पालन करना चाहिए। वह निश्चित रूप से इस मामले में कार्रवाई करेंगे। प्रश्नकाल के दौरान अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र की तरफ से सहायता के बारे में सवाल किया। इसके साथ एक और पूरक प्रश्न पूछने की इजाजत मांगते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि देशभर में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध है। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या सदन में ई-सिगरेट पीने की अनुमति है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की तरफ से नहीं में जवाब के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के एक...