लखीसराय, नवम्बर 27 -- कजरा,एक संवाददाता। बिहार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद के शिल्यान्यास जैसी भड़काऊ और विभाजनकारी पहल न सिर्फ संविधान की भावना के खिलाफ है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक मूल्यों पर सीधा प्रहार भी है। यह कदम देश की सद्भावपूर्ण परंपरा को चोट पहुंचाने वाला है और समाज में अनावश्यक तनाव पैदा करने की एक सोची-समझी रणनीति के तहत है। भारत की मिट्टी सहिष्णुता, सद्भाव और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। ऐसे उकसाने वाले वक्तव्य और कार्यक्रम केवल राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए किए जाते हैं, जिनका भारत की जनता कड़ा विरोध करती है। हुमायूं कबीर का यह बयान और पहल एक राजनीतिक नौटंकी से अधिक कुछ नहीं, जिसका उद्देश्य समाज क...