नई दिल्ली, मई 27 -- तृणमूल कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले की कालीगंज विधानसभा सीट पर 19 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को अलीफा अहमद को अपना उम्मीदवार घोषित किया। अलीफा अहमद तृणमूल कांग्रेस के दिवंगत विधायक नसीरुद्दीन अहमद की बेटी हैं, जिनका इस वर्ष फरवरी में निधन हो जाने के कारण यह उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था। टीएमसी के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश मजूमदार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नामांकन की घोषणा करते हुए कहा कि अलीफा पहले कालीगंज की एक सीट से जिला परिषद सदस्य के रूप में काम कर चुकी हैं। वह राजनीति में नई नहीं हैं। अपने पिता के मार्गदर्शन में, वह कई स्थानीय विकास कार्यों में शामिल रही हैं। कालीगंज के लोग उन्हें जानते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...