मुरादाबाद, अप्रैल 24 -- मुरादाबाद। टीएमयू के प्रबंधन संस्थान टीएमआईएमटी की ओर से आज से सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स: चैलेंजेस, इश्यूज एंड प्रैक्टिसेस पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन का शंखनाद यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में प्रातः दस बजे से होगा। सम्मेलन का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र के निर्धारित 17 सतत विकास लक्ष्यों पर वैश्विक संवाद को प्रोत्साहित करना है। ये जानकारी टिमिट के प्रिंसिपल प्रो. विपिन जैनय ने प्रेसवार्ता में दी। गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय इंटेलिजेंस ग्रिड के सलाहकार डॉ. सौरभ गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि अब तक देश-विदेश से 468 शोध-पत्र प्राप्त हो चुके हैं। प्रो. विपिन जैन ने कहा कि सम्मेलन में बतौर विशिष्ट अतिथियों में गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के कुलपति प्रो. सचिन महेश...