मुरादाबाद, जून 20 -- टीएमयू में शुक्रवार को केंद्रीय पुस्तकालय व नॉलेज रिसोर्स सेंटर की ओर से 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग की पुस्तकों की विशेष प्रदर्शनी लगाई गई। शुभारंभ तौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं डेंटल कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंकिता जैन ने किया। इस मौके पर असिस्टेंट डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ. नेहा आनंद, डॉ. जैनुल की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। प्रदर्शनी में अंग्रेजी और हिंदी की करीब 350 योग की पुस्तकों का डेंटल कॉलेज समेत दीगर कॉलेजेज के स्टुडेंट्स ने अवलोकन किया। यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन डॉ. विनीता जैन ने फादर ऑफ लाइब्रेरी साइंस डॉ. एसआर रंगनाथन के तृतीय पुस्तकालय सिद्धांत - प्रत्येक पुस्तक को उसका पाठक मिले, को कोट करते कहा, योग एवम् पुस्तकालय दोनों ही मानव जीवन के दो महत्वपूर्ण आयाम हैं। प्रदर्शनी में योग ...