मुरादाबाद, सितम्बर 6 -- टीएमयू में उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म दिवस एवं भगवान वासुपूज्य मोक्षकल्याणक महोत्सव पर रिद्धि-सिद्धि भवन में विधि-विधान से विश्व शांति यज्ञ हुआ। प्रतिष्ठाचार्य ऋषभ जैन शास्त्री के सानिध्य में पंच परमेष्टि पूजन, समुच्चय चौबीसी जिन पूजा, चंद्रप्रभु भगवान पूजन, वसुपूज्य जिन पूजा, अनंतनाथ भगवान जिन पूजा, दशलक्षण पूजा, रत्न त्रय पूजा, सम्यक दर्शन पूजा का अर्घ्य, सम्यक ज्ञान पूजन हुए। फर्स्ट लेडी वीना जैन ने निर्वाण कांड पढ़ा, जबकि तत्वार्थ सूत्र के अंतिम अध्याय का वाचन ऋचा जैन ने किया। जीवीसी मनीष जैन ने अभिषेक और शांतिधारा करने वाले श्रावक-श्राविकाओं, जबकि ईडी अक्षत जैन ने भोजन व्यवस्था करने वालों को सम्मानित किया। निर्जल उपवास रखने वाले श्रावक-श्राविकाओं को भी ऋचा जैन ने सम्मानित किया। अंजलि सिंघई, निकिता जैन, आरती जैन, डॉ....