मुरादाबाद, अप्रैल 10 -- तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय में गुरुवार को 24वें तीर्थंकर भगवान 1008 महावीर स्वामी का 2624वां जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह ही तीर्थंकर महावीर जिनालय में डॉ. रवि जैन ने अभिषेक एवं शांति धारा संपन्न कराई। इसके अलावा भगवान महावीर की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें पालकी में विराजित श्रीजी को उठाने का अवसर अनुष्क जैन को मिला। इस दौरान प्रो. वीके जैन व मनोज जैन ने भगवान महावीर के जीवन व उनके संदेशों पर विचार साझा किए। चार इंद्र बनने का सौभाग्य पीयूष, पारस, मोहित व प्रांजल जैन को मिला। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग नृत्य कार्यक्रमों ने शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा दी। पालकी यात्रा के दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भगवान के भजनों पर नृत्य आदि करके अपने भक्ति भाव प्रभु के प्रति प्...