मुरादाबाद, फरवरी 28 -- तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में अंतर्राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का शुक्रवार को समापन हुआ। एविडेंस बेस्ड प्रैक्टिस ब्रीजिंग गैप बिटवीन रिसर्च क्लिनिकल एप्लीकेसंस एंड इंटरडिसिप्लिनरी कोलाबोरेशन फॉर बैटर हैल्थ आउटकम विषय पर आयोजित कान्फ्रेंस में विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जानकारी दी। कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज और डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी की संयुक्त रूप आयोजित दो दिनी हैल्थ फोर्स में कुल 54 रिसर्च पेपर्स और 34 पोस्टर्स प्रजेंट किए गए। नर्सिंग के 23, पैरामेडिकल के 19 और फिजियोथैरेपी के 12 साइंटिफिक रिसर्च पेपर्स, जबकि नर्सिंग के 05, पैरामेडिकल के 19 और फिजियोथैरेपी के 10 पोस्टर्स प्रस्तुत किए गए। मालदीव के विला कॉलेज की फैकल्टी ऑफ हेल्थ साइंसेज की डिप्टी डीन डॉ. मानो प्रिया विजयन ने ...