मुरादाबाद, नवम्बर 26 -- टीएमयू में रोड सेफ्टी क्लब और उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से यातायात माह के तहत रोड सेफ्टी को लेकर हुए व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसपी ट्रैफिक सुभाष गंगवार ने युवाओं से अपील की कि वे स्वयं जागरूक बनें और दूसरों को भी सुरक्षित यातायात नियमों के लिए प्रेरित करें। योग गुरु ऋतु नारंग ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि एक नैतिक दायित्व भी है। सीओ हाईवे राजेश कुमार ने छात्रों से कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट और गति सीमा के नियमों का पालन करना अनिवार्य है। इससे पूर्व मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके ऑडी में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डीन स्टुडेंट्स वेलफेयर प्रो. एमपी सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार, दीपक मलिक क...