मुरादाबाद, मई 5 -- मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। टीएमयू के फार्मेसी कॉलेज की फेयरवेल पार्टी स्वस्ति गमनम में बी फार्म के वैभव डंगवाल को मिस्टर फेयरवेल और डी फार्म की प्रगति को मिस फेयरवेल चुना गया। मिस और मिस्टर फेयरवेल को स्मृति चिन्ह देकर और सैशे पहनाकर सम्मानित किया गया। बी फार्मा फर्स्ट ईयर के नाटक को स्पॉट लाइट, चेतन शर्मा को मास्टर माइंड, कार्तिकेय को इवेंट मस्टेरो, साधना को एनर्जी क्वीन, गोविंद को मिनिमल मैजिकल, आसिफ को द सिलबस् किलर, प्रतिभा को वाइस वेस्पर, फैजान को द सिलेंट गाइड, अकबर को चार्मिंग सौल, जिया को वल्यूड लीडर, अमन शर्मा को द व्हाइब क्रियाटोर, मयंक को द लेजेंड इकॉन, रिया को सोशल बटरफ्लाई, नवनीत को द देसी स्लाएर, खुशी को एलिजेंस एम्बौड्डीड, साक्षी सिंह को शिम्मेर स्परक्ल, जतिन चौहान को मिस्टर आयरन जेंटल मैन, जैद को कैप्ट...