मुरादाबाद, जनवरी 29 -- मुरादाबाद। ओप्पो इंडिया और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) के संयुक्त तत्वावधान में जनरेशन ग्रीन 2024 कैंपेन के तहत टीएमयू को ईको कॉंशियस चैंपियन इंस्टीट्यूशन के रूप में मान्यता मिली है। एआईसीटीई ओप्पो इंडिया जेनरेशन ग्रीन इम्पैक्ट रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी को चेंज मेकर संस्थान के रूप में प्रदर्शित किया है। टीएमयू को वन एम वन बी के फाउंडर एंड चीफ मेंटर मानव सुबोध, एआईसीटीई के चीफ कोर्डिनेटिंग ऑफिसर डॉ. चंद्रशेखर बुद्ध और ओप्पो इंडिया के पब्लिक अफेयर्स हेड राकेश भारद्वाज की ओर से रेकिग्निशन का सर्टिफिकेट दिया गया है। इस कैंपेन में स्टुडेंट सोसाइटी- टीआईएमएक्स की भी उल्लेखनीय भूमिका रही। यूनिवर्सिटी की इस उपलब्धि पर वीसी प्रो. वीके जैन ने कहा कि यह मान्यता स्थिरता और पर्यावरणीय प्रबंधन के प्रति टीएमयू ...