मुरादाबाद, दिसम्बर 18 -- मुरादाबाद। टीएमयू की झोली में एक और अवॉर्ड आया है। क्यूएस आई-गेज की ओर से टीएमयू को इंस्टीट्यूशन ऑफ हैप्पीनेस-आईओएच अवॉर्ड-2025-26 से नवाजा गया है। टीएमयू को यह अवॉर्ड सकारात्मक, समावेशी और कल्याण उन्मुख शैक्षणिक वातावरण को बढ़ावा देने के लिए मिला है। इस वर्ष आईओएच की थीम वन कैंपस, मैनी स्माइल्सः सेलिब्रेटिंग एवरी वाइस इन वैल-बिंग रही। टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन इस उपलब्धि पर कहा कि इंस्टीट्यूशन ऑफ हैप्पीनेस अवार्ड टीएमयू की शैक्षणिक उत्कृष्टता और स्टूडेंट्स वेलफेयर के प्रति हमारे संकल्प का प्रतिफल है। जीवीसी मनीष जैन और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन ने कहा कि क्यूएस आई-गेज इंस्टीट्यूशन ऑफ हैप्पीनेस अवॉर्ड की प्राप्ति के बाद अब टीएमयू के लिए अंतर्राष्ट्रीय नामांकन के लिए द्वार खुल गए हैं। दिल्ली में आयोजित सम...