मुरादाबाद, नवम्बर 17 -- टीएमयू के सेंटर फॉर टीचिंग, लर्निंग एंड डवलपमेंट- सीटीएलडी की ओर से आयोजित भाषण प्रतियोगिता- स्पीचमास्टर 3.0 में कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज़ के बीए-एलएलबी-ऑनर्स की छात्रा समृद्धि शर्मा विजेता रही। फैकल्टी ऑफ एजुकेशन के बीए-बीएड के छात्र अतिंद्र कुमार झा ने द्वितीय और बीएससी-बीएड की छात्रा मान्या शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इससे पूर्व सीटीएलडी के डायरेक्टर प्रो. पंकज कुमार सिंह, आईक्यूएसी के डायरेक्टर डॉ. निशीथ कुमार मिश्रा, वीवो के डीजीएम-एचआर श्री तक्ष कुमार, असिस्टेंट डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ. नेहा आनंद आदि ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित करके ऑडी में स्पीचमास्टर 3.0 का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में 315 छात्रों में से 36 छात्रों ने फाइनल राउंड में जगह बनाते हुए ऑन-द-स्पॉट स्पीच दी। हर प्रत...