मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- मुरादाबाद। उप्र विधान परिषद के सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त ने गुरुवार को संविधान के उद्देश्यों, नागरिक अधिकारों, कर्तव्यों, भारत के लोकतांत्रिक ढांचे की बारीकियों पर चर्चा की। इस दौरान लॉ के स्टूडेंट्स को संविधान शपथ दिलाई। डॉ. व्यस्त टीएमयू के कॉलेज ऑफ लॉ एंड लीगल स्टडीज़ की ओर से संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। यहां एमएलसी सत्यपाल सैनी, लॉ कॉलेज के डीन प्रो. हरबंश दीक्षित, लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार सिंह, डॉ. अमित वर्मा, डॉ. डालचंद गौतम, डॉ. कृष्ण मोहन मालवीय, डॉ. सुशीम शुक्ला, डॉ. बिशनानंद दुबे, डॉ. सौरभ बटार, डॉ. योगेश गुप्ता, डॉ. राकेश कुमार, डॉ. करिश्मा अग्रवाल, डॉ. माधव शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...