मुरादाबाद, जून 7 -- मुरादाबाद। दुनियाभर में टीएमयू के एल्युमिनाई चमक, दमक और खनक से लबरेज हैं। टीएमयू की शोधपरक स्टडी के बूते ये एल्युमिनाई जमीं से आसमां तक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यूएसए, कनाडा, जर्मनी, यूके, फ्रांस, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया, कतर, यूएई अफ्रीका आदि में टीएमयू के ब्रांड एंबेसडर हैं। कुलाधिपति सुरेश जैन कहते हैं कि दुनिया के कोने-कोने में नामचीन कंपनियों में सर्विस के संग-संग अनुसंधान, उद्यमिता और नवाचार में टीएमयू एल्युमिनाई का अनमोल योगदान है। सभी एल्युमिनाई टीएमयू के लिए किसी एंबेसडर से कम नहीं हैं। ये पुरातन छात्र मेडिकल, डेंटल, इंजीनियरिंग, पैरामेडिकल, फार्मेसी, नर्सिंग, मैनेजमेंट सरीखे कोर्सेज के हैं। जीवीसी मनीष जैन ने एल्युमिनाई को आन, बान और शान का प्रतीक बताया। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन ने कहा कि...