मुरादाबाद, जुलाई 30 -- टीएमयू के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में इंडियन सोसाइटी ऑफ रेशनल फार्माकोथेरेप्यूटिक्स (आईएसआरपीटी) के तत्वावधान में फार्माकोलॉजी विभाग की ओर से 8वीं फार्माकोलॉजी प्रश्नोत्तरी-फार्माबिज 2025 में विश्वास तिवारी और चार्वी की टीम डोपामाइन विजेता रही। स्टुडेंट्स कीर्तिका और स्नेहा की टीम ब्रैडीकिनिन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। क्विज में पांच राउंड- कुछ तो बोलो, पहचान कौन, कर भला तो हो बुरा, क्या करें क्या न करें और टोटल धमाल हुए। अंतिम राउंड टोटल धमाल टीम ब्रैडीकिनिन और डोपामाइन के बीच रैपिड फायर राउंड हुआ। टीम डोपामाइन 2 मिनट में अधिकतम प्रश्नों के उत्तर देकर विजेता रही। इससे पूर्व प्रतियोगिता में एमबीबीएस छात्रों को प्रश्नोत्तरी के अंतिम दौर के लिए 50-50 एमसीक्यू प्रश्नों के चार सेट दिए गए। प्रत्ये...