मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- मुरादाबाद। टीएमयू का कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (सीसीएसआईटी) में सिस्टम मॉडलिंग एंड एडवांसमेंट इन रिसर्च ट्रेंड्स पर दो दिनी इंटरनेशनल कांफ्रेंस स्मार्ट-2025 का शंखनाद 14 नवंबर को होगा। इसमें 10 तकनीकी सत्रों में 97 शोध पत्र प्रजेंट होंगे। 14वीं इंटरनेशनल कांफ्रेंस में भारत समेत उज्बेकिस्तान, आयरलैंड, यूएसए, कतर, सऊदी अरब, मलेशिया, चीन, इंडोनेशिया, एलजीरिया आदि 10 देशों के आईटी विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे। टीएमयू के कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन, कार्यकारी निदेशक अक्षत जैन, वीसी प्रो. वीके जैन और डीन एकेडमिक्स प्रो. मंजुला जैन ने कहा कि सीसीएसआईटी स्मार्ट कांफ्रेंस की अब देश और दुनिया में पहचान है। कांफ्रेंस जनरल चेयर और कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी न...