मुरादाबाद, जून 28 -- टीएमयू के नाम एक और बड़ी उपलब्धि आई है। टीएमयू ने इंजीनियरिंग श्रेणी के तहत प्रतिष्ठित आर वर्ल्ड इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग- 2025 में 130वां स्थान हासिल किया है। यह रैंकिंग जो शैक्षणिक प्रतिष्ठा, अनुसंधान आउटपुट, छात्र संतुष्टि उद्योग इंटरफेस, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और बुनियादी ढांचा आदि का प्रतिफल है। टीएमयू के चांसलर सुरेश जैन ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। यह रैंकिंग टीएमयू परिवार के प्रत्येक सदस्य की निरंतर कड़ी मेहनत, दृढ़ता और तालमेल को दर्शाती है। ग्रुप वाइस चेयरमैन मनीष जैन का मानना है कि यह उपलब्धि इंजीनियरिंग शिक्षा में गुणवत्ता और नवाचार के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतिबिंब है। यह हमें अकादमिक उत्कृष्टता की अपनी खोज जारी रखने के लिए प्रेरित करती है। टीए...