मुरादाबाद, सितम्बर 18 -- मुरादाबाद। टीएमयू के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग-सीओई और क्लाउड विजार्ड कंसल्टिंग प्रा. लि., नोएडा के बीच अमेजन वेब सर्विसेज-एडब्ल्यूएस के तहत फैकल्टी अपस्किलिंग के लिए सहमति पत्र साइन हुआ है। क्लाउड विजार्ड के साथ बनी इस सहमति से क्लाउड तकनीक में शिक्षा और उद्योग के बीच एक मजबूत सेतु का निर्माण हो सकेगा। इसके तहत कॉलेज ऑफ कंप्यूटिंग साइंसेज एंड इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी (सीसीएसआईटी) के छह चुनिंदा फैकल्टी मेंबर्स को एडब्ल्यूएस क्लाउड प्रैक्टिशनर एसेंशियल्स पर एफडीपी के लिए चुना गया है, जिन्हें क्लाउड विजार्ड कंसल्टिंग की ओर से विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। टीएमयू की ओर से कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी और क्लाउड विजार्ड की ओर से सीईओ पुष्कर वर्मा ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। प्रशिक्षण के लिए डीन प्रो....