भागलपुर, मई 9 -- छात्रों को देना होगा हरेक माह सौ रुपये भागलपुर, वरीय संवाददाता। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के स्टेडियम में चार प्रकार के खेल की सुविधा का आगाज हो गया। इसमें बैडमिंटन, टीटी यानी टेबल टेनिस, वालीबाल व जिम प्रमुख है। जबकि स्टेडियम में योग की सुविधा पहले से ही उपलब्ध है। उक्त जानकारी टीएमबीयू के खेल सचिव डॉ. संजय जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्र से लेकर शिक्षक-शिक्षिकाएं अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। यहां की सुविधा का लाभ लेने के लिए जहां छात्रों को 100 रुपये प्रतिमाह देना होगा, जबकि छात्राओं के लिए ये सुविधा पूरी तरह से फ्री है। इसी प्रकार शिक्षक-शिक्षिकाओं को पांच हजार रुपये सालाना देना होगा तो वहीं विश्वविद्यालय के शिक्षक-कर्मचारियों को आजीवन सदस्यता हासिल करने के लिए एकमुश्त 25 हजार और पूरे प...