भागलपुर, जनवरी 3 -- भागलपुर। टीएमबीयू स्टेडियम का पिछला (पूर्वी) रास्ता बंद कर नया द्वार बनाने का काम शुक्रवार को शुरू कर दिया गया। नया रास्ता इंडोर मल्टीपर्पस स्टेडियम के सामने से बनाया जा रहा है। इसके लिए दीवार को मजदूरों की मदद से तोड़कर जेसीबी के माध्यम से हटाया जा रहा है। यह रास्ता स्टेडियम के सामने होते हुए सीधे मारवाड़ी कॉलेज जाएगा। यह व्यवस्था मारवाड़ी कॉलेज में 17 जनवरी को होने वाली संभावित सीनेट की बैठक को लेकर हो रही है। मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार झा ने कहा कि पुराने गेट से कुछ ही दूरी पर नया गेट तैयार कराया जा रहा है। प्राचार्य ने बताया कि इसके लिए कुलपति से अनुमति ले ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...