भागलपुर, फरवरी 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट) 2023 परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई। शहर के चार केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 2630 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 989 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जबकि 1641 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। शहर में एसएम कॉलेज, टीएनबी कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज और बीएन कॉलेज को केंद्र बनाया गया था। टीएनबी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर मोबाइल से नकल करते हुए एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया। वह राजनीति विज्ञान विषय की परीक्षा दे रहा था। टीएनबी कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमिताभ चक्रवर्ती ने बताया कि जिस विद्यार्थी को निष्कासित किया गया उसे एक बार चेतावनी दी गई, लेकिन वह मोबाइल निकालकर नकल करन...