भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में विद्यार्थी हित एवं प्रशासनिक कार्यों में सुगमता के लिए संविदा पर कार्यरत शिक्षकेतर कर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था बदली गई है। 35 कर्मियों को ए से जी तक सात भागों में पांच-पांच की संख्या में बांटा गया है। ए ग्रुप वालों का साप्ताहिक अवकाश रविवार को होगा, बी का सोमवार, सी का मंगलवार, डी का बुधवार, ई का गुरुवार एफ का शुक्रवार एवं जी का शनिवार को साप्ताहिक अवकाश होगा। संविदा कर्मियों को पारिश्रमिक का भुगतान माह अक्टूबर 2025 से दैनिक उपस्थिति की गणना पर होगा। इसकी अधिसूचना कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा के आदेश पर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने सोमवार को जारी कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...