भागलपुर, जनवरी 15 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बिहार राज्य विवि सेवा आयोग (बीएसयूएससी) से टीएमबीयू को चार विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर आवंटित किए गए हैं। होम साइंस विषय के सात शिक्षकों का आवंटन छह माह पूर्व ही हुआ था। उनकी काउंसिलिंग की प्रक्रिया भी छह माह पूर्व पूरी कर ली गई, लेकिन अब तक वे लोग विवि में पोस्टिंग के लिए भटक रहे हैं। नया साल शुरू होते ही उन लोगों की पोस्टिंग की बात कही गई थी, लेकिन किसी कारण मामला अटका हुआ है। अब 17 जनवरी को सीनेट बैठक से पहले पोस्टिंग होने की संभावना है। होम साइंस के साथ अन्य तीन विषयों के शिक्षकों की भी पोस्टिंग होनी है। छह माह पूर्व हुई काउंसिलिंग के बाद जिन शिक्षकों की पोस्टिंग होगी, वे लोग अब संगीत और संस्कृत विषय के शिक्षकों के साथ योगदान देंगे। दरअसल, उनकी वरीयता विवि में छह माह प्रभावित हो गई। ...