भागलपुर, जनवरी 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू ने 17 विषयों में 148 अतिथि शिक्षकों की बहाली के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। मंगलवार को कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने अधिसूचना जारी की है। आवेदन 7 फरवरी तक किया जा सकेगा। आवेदनों की स्क्रूटनी 8 फरवरी से 12 फरवरी तक होगी। योग्य उम्मीदवारों की प्रोविजनल सूची 13 फरवरी को विवि की वेबसाइट पर जारी की जाएगी। कोई आवेदक 14 फरवरी से 20 फरवरी तक क्लेम कर सकते हैं। क्लेम पर 21 फरवरी से 25 फरवरी तक देखा जाएगा। अंतिम रूप से फाइनल चुने हुए आवेदकों की सूची 26 फरवरी को जारी की जाएगी। आवेदन ऑफलाइन माध्यम से जारी किया गया है। जिन विषयों में बहाली होनी है, उसमें जूलॉजी में 12, बॉटनी में 15, फिजिक्स में 9, केमेस्ट्री 14, मैथ में 11, इकोनॉमिक्स में 2, पॉलिटिकल साइं...