कार्यालय संवाददाता, अगस्त 1 -- तिलक मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी (टीएमबीयू) के प्रशासनिक भवन स्थित लेखा शाखा में बुधवार को आधे घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। दरअसल, झारखंड के पलामू स्थित रामचंद्र चंद्रवंशी विश्वविद्यालय (आरसीयू) के कुलपति प्रो. संजय कुमार झा और टीएमबीयू के एफओ ब्रजकिशोर प्रसाद के बीच एक मामले को लेकर भिड़ंत हो गई। दोनों में अप्रिय घटना की स्थिति हो गई थी, लेकिन किसी तरह एसएसवी कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ. मिहिर मोहन मिश्र ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इस दौरान विवि की अन्य शाखाओं के काफी संख्या में कर्मी लेखा शाखा पहुंच गए थे। मामला शांत होने के बाद दोनों को अलग किया गया। दोनों अधिकारियों के बीच विवाद के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगाए गए। दोनों के बहस के बीच एक-दूसरे को देख लेने की धमकी भी बोली गई। हाथापाई की स्...