भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में 2022 के बाद नियुक्त हुए वैसे शिक्षक जिनकी प्रोबेशन अवधि पूरी हो गई है और जिनके दिव्यांगता और अनुभव प्रमाण पत्र सही पाए गए हैं। उनकी सेवा को संपुष्ट कर दिया गया है। साथ ही विवि के असिस्टेंट प्रोफेसरों का फरवरी 2025 में मिली प्रोन्नति के आधार पर वेतन निर्धारित कर दिया गया है। इसके अलावा कई कॉलेजों में पद सृजन सहित अन्य एजेंडों पर चर्चा के साथ सहमति बनी। सोमवार को कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा की अध्यक्षता में पद-सृजन, अंतर्लीनीकरण एवं स्थिरीकरण समिति, वरीयता एवं वेतन निर्धारण समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान कई और निर्णय लिए गए हैं, जिसे सिंडिकेट की बैठक में रखा जाएगा। दोनों ही बैठकों में सभी सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...