भागलपुर, सितम्बर 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में कई दिनों से ऑरिजनल सर्टिफिकेट को लेकर विद्यार्थियों का हंगामा हो रहा है। यही नहीं सर्टिफिकेट के अलावा अन्य दस्तावेजों को लेकर विद्यार्थी पहुंच रहे हैं। अब विवि मंगलवार को खुलेगा। इसके बाद भी विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसको लेकर विवि में काफी अफरातफरी की स्थिति बन सकती है। दरअसल, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं सहित अन्य कार्यों के लिए विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। सर्टिफिकेट नहीं बनने के कारण वे लोग प्रोविजनल या टेस्टमोनियल की आस में रहते हैं। यदि दस्तावेज नहीं मिलते हैं तो दूर से आने वाले विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या को लेकर शनिवार को विवि में विद्यार्थियों ने काउंटर पर जमकर हंगामा किया। करीब एक हजार विद्यार्थियों की भीड़ विवि ...