भागलपुर, जनवरी 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददता टीएमबीयू में सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही अतिथि शिक्षकों की बहाली शुरू होगी। इसके लिए कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने तैयारी शुरू करने को कहा है। इस बार नियुक्ति की प्रक्रिया उन पदों पर होने की संभावना है जो रेशनलाइजेशन के नाम पर टीएमबीयू से ले लिए गए थे। उन पदों को वापस करने के लिए टीएमबीयू द्वारा शिक्षा विभाग को पत्र लिखा गया है। अनुमति मिलने के बाद उन पदों पर बहाली हो सकती है। साथ ही 2021 से लेकर अब तक जितने भी नियमित शिक्षक सेवानिवृत हुए हैं। उनके रिक्त पदों पर भी बहाली की प्रक्रिया होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...