भागलपुर, सितम्बर 24 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में मंगलवार को सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेज नहीं मिलने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विद्यार्थियों के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) आ गया। इसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों के साथ मिलकर विवि को सांकेतिक रूप से बंद करा दिया। परीक्षा विभाग सहित अन्य सभी शाखाओं को अधिकारी और कर्मियों को बाहर निकाल दिया। सांकेतिक बंदी के बाद जब मुख्य प्रशासनिक भवन से बाहर जाते समय अभाविप और छात्र राजद के लोगों में तानातानी की स्थिति हो गई। इसी बीच विवि कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने आश्वासन दिया है कि विद्यार्थियों को दस्तावेज मिलने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इसको लेकर व्यवस्था बनाई जा रही है। उन्होंने इस संबंध में कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा से भी फोन पर बात की। कुलपति ने भी कहा...