भागलपुर, जून 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) के परीक्षा विभाग में वर्षों पुरानी डिग्रियां और अन्य मूल दस्तावेज रखे हुए हैं। उसे ले जाने के लिए संबंधित विद्यार्थी नहीं पहुंचते हैं। इस कारण अलमीरा में वर्षों पुराने दस्तावेज रखे हुए हैं। जरूरी पड़ने पर उन दस्तावेजों के बीच से किसी एक मूल दस्तावेज को निकालने में मुश्किल होती है। ऐसे में उन दस्तावेजों को अब संबंधित संस्थानों को भेज दिया जाएगा। इसके लिए कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार को निर्देशित किया है। कुलपति ने जब परीक्षा विभाग का निरीक्षण किया था तो उन्हें शिकायत मिली थी कि जो विद्यार्थी अपनी पुरानी डिग्री लेने पहुंचते हैं, उन्हें ढूंढना ना पड़े, इसके लिए दस्तावेज नहीं दिए जाते हैं। यही नहीं दस्तावेज के लिए दलालों के ...