भागलपुर, जून 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन के सामने तिलकामांझी पार्क में तिलकामांझी की प्रतिमा स्थापित कर उसके अनावरण के लिए भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित किया गया है। उनके आगमन को लेकर दिल्ली से संभावित तिथियां मांगी गई थीं। विवि द्वारा जुलाई माह की तीन तिथियां भेजी गई हैं। उन तीनों तिथियों में ही एक तिथि पर राष्ट्रपति का आगमन हो सकता है। उनके आगमन को लेकर यूजीसी और भारत सरकार की तरफ से विवि के इतिहास सहित अन्य उपलब्धियों के बारे में जानकारी मांगी गई है। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। उन्होंने कहा कि तिलकामांझी पार्क में प्रतिमा स्थापित करने में एनटीपीसी, कहलगांव बढ़-चढ़कर सहयोग कर रही है। एनटीपीसी प्रबंधन ने उन लोगों से प्रस्ताव मांगा...