भागलपुर, अगस्त 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन के कार्यालय से लेकर कॉलेज और पीजी विभागों तक महिलाओें की सुरक्षा को लेकर बेहतर प्रबंध नहीं है। इसमें कई खामियां हैं, जिसे दूर करने को लेकर वर्तमान कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कई बार निरीक्षण के बाद निर्देशित किया था, बावजूद सभी इंतजाम फाइलों में ही रह गए। दरअसल, बिहार राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद (बीएसएचईसी) ने इसी मुद्दे पर टीएमबीयू सहित राज्यभर के विवि को सुरक्षा इंतजाम करने को कहा है। उन्होंने सभी विवि को यूजीसी का गाइडलाइन दिया है, जिसमें महिला कर्मियों, शिक्षकों और छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की गाइडलाइन है। टीएमबीयू के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ज्यादातर जगह सीसीटीवी नहीं है। यही वजह है कि टीएमबीयू के पीजी विभागों के क्षेत्र और कॉलेज इलाकों में छात्...