भागलपुर, जुलाई 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) परिसर में तिलकामांझी की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर तैयारी जोरशोर से चल रही है। प्रतिमा स्थापित करने के साथ 'तिलकामांझी चेयर की स्थापना के लिए रणनीति तय की जा रही है। इसके तहत जो प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसमें तिलकामांझी से जुड़ा म्यूजियम और लाइब्रेरी भी तैयार करने की योजना है। यह म्यूजियम पर्यटकों को भी आकर्षित करेगा। इसके लिए विस्तृत तैयारी की जा रही है। कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देशन में इस पर काम किया जा रहा है। तिलकामांझी की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर फाउंडेशन का निर्माण शुरू कर दिया गया है। तिलकमांझी पार्क को बाढ़ के प्रभाव से बचाने के लिए फिर से मिट्टी भराई की गई, ताकि बाढ़ की स्थिति में पानी पार्क में प्रवेश ना करे। दरअसल, पार्क ...