भागलपुर, जुलाई 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में छात्रों का आवागमन होता है। वहां फायर सेफ्टी से बचाव को लेकर कोई पर्याप्त संयत्र नहीं लगे हैं। इस तरह का खुलासा फायर विभाग की टीम की जांच के बाद हुआ है। बात हो रही है टीएमबीयू की जहां फायर सेफ्टी के लिए इंतजाम पर्याप्त नहीं हैं। सेफ्टी के नाम पर सिर्फ कुछ फायर बुझाने के लिए सिलेंडर रखा गया है। बाकी कोई इंतजाम नहीं है। बुधवार को अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड की टीम ऑडिट के लिए पहुंची थी। पीजी गणित, एमबीए और पीजी हॉस्टल समेत कुछ विभागों में टीम ने ऑडिट किया। ऑडिट के बाद विवि में फायर सेफ्टी का बेहतर इंतजाम करने का निर्देश दिया जाएगा। मुख्यालय के निर्देश पर यह ऑडिट हो रहा है। अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी नागेन्द्र उपाध्याय ने बताया क...