भागलपुर, अगस्त 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में राजभवन के आदेश के बाद एक पद एक अधिकारी का सोमवार को पालन किया गया है। इसके तहत प्रॉक्टर डॉ. अर्चना साह का विवि का डीएसडब्ल्यू बनाया गया है। यह पद डॉ. बिजेंद्र कुमार के मुंगेर विवि के आरडी एंड डीजे कॉलेज में प्राचार्य के रूप में योगदान के बाद खाली था। प्रॉक्टर की जिम्मेवारी पीजी फिलॉसफी के हेड डॉ. एसडी झा को दी गई है। वे पूर्व में भी प्रॉक्टर के पद पर रह चुके हैं। रूरल इकोनॉमिक्स के हेड डॉ. सुदामा यादव को एग्रो इकोनॉमिक रिसर्च सेंटर का निदेशक बनाया गया है। टीएनबी कॉलेज इतिहास विभाग के हेड डॉ. रविशंकर कुमार चौधरी को यूडीजेएमसी के समन्वयक की जिम्मेवारी दी गई है। पीजी लॉ के हेड डॉ. अमित कुमार अकेला को विवि का लोक सूचना पदाधिकारी (आरटीआई) की जिम्मेवारी दी गई है। पीजी कॉमर्स विभाग क...