भागलपुर, मार्च 6 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में पैट रिजल्ट को लेकर अब तक विवि प्रशासन की तरफ से निर्णय नहीं लिया गया है। इसकी रिपोर्ट मंगलवार को परीक्षा विभाग से वरीय अधिकारियों को भेजी गई है। निर्णय नहीं लेने के कारण विद्यार्थियों में आक्रोश है। छात्र राजद के कार्यकर्ता बुधवार को परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार से मिलने पहुंचे, लेकिन वे मीटिंग के कारण बाहर थे। इसके बाद उन लोगों ने डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार से मुलाकात की। इसके बाद उनसे पैट रिजल्ट को लेकर जानकारी लेनी चाहिए। तत्काल उन्होंने परीक्षा नियंत्रक को फोन कर जानकारी ली। इस बात को लेकर विवि अध्यक्ष लालू यादव ने बताया कि विवि को बुधवार तक का समय दिया गया था। अब तक कोई ठोस जवाब विवि से सुधार के लिए नहीं दिया गया है। ऐसे में आगे की रणनीति पर काम होगा।

हिंदी हिन्दुस...