भागलपुर, अप्रैल 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में सिंडिकेट, एकेडमिक काउंसिल और फाइनांस कमेटी के नए निर्वाचित सदस्यों को मंगलवार को प्रमाण पत्र दिया गया है। सिंडिकेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने की। कुलपति और कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने सदस्यों को प्रमाण पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कुलपति ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी। साथ ही संबोधित करते हुए का कि उनका हर क्षण विवि के विकास के लिए लगा हुआ है। विवि के विकास में सभी का सहयोग चाहते हैं, ताकि विवि और उंचाई को प्राप्त करे। इस मौके पर सम्मानित होने वालों में डॉ. मृत्युंजय सिंह गंगा, डॉ. शंभू दयाल खेतान, गौरी शंकर डोकानियां, आशीष कुमार सिंह, महादेव मंडल, डॉ. केके मंडल, डॉ. अमिताभ चक्रवर्ती, डॉ. निर्लेश कुमार, डॉ. मुस्फिक आ...