भागलपुर, जुलाई 28 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में 22 अगस्त को वर्तमान कुलपति प्रो. जवाहर लाल के तीन साल का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा, लेकिन इससे पहले ही कॉलेज से लेकर विवि तक की टीम बदल जाएगी। इसके लिए विवि स्तर से कवायद तेज कर दी गई है। नई व्यवस्था के तहत कई अधिकारियों की भूमिका बदल जाएगी। इसमें पहला 10 कॉलेजों में नए प्रचार्य की तैनाती है तो दूसरा राजभवन का आदेश, जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि एक व्यक्ति को एक ही पद दिया जाए। दरअसल, राजभवन ने टीएमबीयू सहित राज्य के सभी विवि को आदेश दिया है कि वे प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से एक व्यक्ति को एक ही पद पर आसीन करें। इससे विवि के अधिकारियों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। साथ ही अधिकारी स्तर से पेडिंग काम से निजात मिलेगी। इसकी रिपोर...