भागलपुर, फरवरी 25 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता बिहार राज्य विवि सेवा आयोग (बीएसयूएससी) द्वारा टीएमबीयू में बहाल असिस्टेंट प्रोफेसरों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र और अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच शुरू कर दी गई है। शनिवार को इस लेकर जांच कमेटी की बैठक हुई थी, लेकिन अब तक विवि को जांच के लिए जो दस्तावेज चाहिए। वे नहीं मिले हैं। इसके लिए अंकों के वेटेज का पैनल मांगा जाएगा। यह जांच शिक्षा विभाग के निर्देश पर हो रहा है। कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देश पर जांच कमेटी गठित की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...