भागलपुर, नवम्बर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। इस समय बिहार में विधानसभा चुनाव के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। विधानसभा के अलावा पंचायत, नगर निकाय व लोकसभा स्तर पर तय समय पर चुनाव होते हैं, लेकिन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में हर वर्ष छात्र संघ चुनाव का आयोजन नहीं हो रहा है। इस कारण विवि के सीनेट, सिंडिकेट व अकादमिक काउंसिल में छात्र संघ के प्रतिनिधियों की भागीदारी नहीं हो रही है। इससे छात्रों के कल्याण से जुड़े मुद्दे नहीं उठ पाते हैं। बता दें कि पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त जेएम लिंगदोह के नेतृत्व में गठित कमेटी की अनुशंसा पर सर्वेाच्च न्यायालय ने छात्र संघ चुनाव को लेकर यूजीसी को दिशा-निर्देश जारी किया था। इस आधार पर यूजीसी ने देशभर के विश्वविद्यालयों को हर साल नए शैक्षणिक सत्र में छात्र संघ चुनाव के आयोजन की बात कही थी। यूजीसी के न...