भागलपुर, मार्च 12 -- भागलपुर। टीएमबीयू में कॉपी मूल्यांकन की राशि में इजाफा किया गया है। अब पीजी स्तर पर 25 व यूजी स्तर पर 20 रुपये प्रति कॉपी मिलेगा। पैट परीक्षा एवं वोकेशनल कोर्स एमबीए व एमएड के कॉपी मूल्यांकन पर 25 रुपये शुल्क तय किया गया है। यूजी स्तर पर वोकेशनल कोर्स की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन पर 20 रुपये देय होगा। मुख्य परीक्षक को 200 रुपये तय किया गया है। पूर्व में पीजी स्तर की कॉपी मूल्यांकन 18 रुपये व यूजी स्तर पर 15 रुपये मिलते थे। यह निर्णय मंगलवार को कुलपति प्रो. जवाहर लाल की अध्यक्षता हुई वित्त कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए छह अरब से ज्यादा का घाटे का बजट पारित किया गया। वित्त समिति के सदस्य मुजफ्फर अहमद ने बताया कि विवि में कार्यरत संविदा कमिर्यों, टाइपिस्ट कम ऑपरेटर, खेल पीटाआई को 25 हजार...