भागलपुर, अक्टूबर 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में पिछले वर्ष विभिन्न पीजी विभागों और कॉलेजों में नियुक्त हुए 30 से ज्यादा अतिथि शिक्षक काम नहीं कर पाएंगे। उन्हें अपने-अपने स्थान से 25 सितंबर 2025 को 11 माह की सेवा अवधि खत्म होने की तिथि से विरमित कर दिया गया है। वे तब तक विरमित रहेंगे, जब तक उनका पुनर्नियोजन नहीं होगा। इसकी अधिसूचना शुक्रवार को कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा के आदेश पर कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने जारी की है। 26 अक्टूबर 2024 को उनकी नियुक्ति हुई थी। इस संबंध में टीएमबीयू अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. आनंद आजाद ने विवि प्रशासन को पूर्व में ही पत्र देकर सेवा विस्तार के लिए आग्रह किया था, लेकिन उनके मामले में अब तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। इस वजह से संबंधित विभागों में उन शिक्षकों से काम भी नहीं लिया जा स...