भागलपुर, मई 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में राजभवन के निर्देश के बाद कुलपति द्वारा दिए आदेश का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती शुरू हो गई है। मंगलवार को कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने जब सभी विभागों की समीक्षा शुरू की तो जानकारी मिली कि अब भी राजभवन के आलोक में दिए गए आदेश का पालन कई विभागों में अधूरा है। इस पर कुलपति बिगड़ गए। उन्होंने विवि के मुख्य द्वार पर ताला लगवा दिया, इसके बाद कहा कि जब तक शाखा के प्रभारी और कर्मी काम पूरा नहीं करेंगे। तब तक उन्हें नहीं जाने दिया जाएगा। इस आदेश के बाद कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति हो गई। सभी फिर से राजभवन से मिले पिछले दो साल के पत्रों को ढूंढ़ने में लग गए। कई लोगों ने अपने-अपने विभागों की रिपोर्ट कुलपति के समक्ष प्रस्तुत की, लेकिन अधूरा होने के कारण उ...