भागलपुर, जून 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर-1 (सत्र : 2025-29) में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। सोमवार को दूसरी मेधा सूची प्रकाशित होने की तिथि है। कॉलेजों को पूर्व में ही निर्देशित किया गया है कि जारी शेड्यूल के मुताबिक दूसरी मेधा सूची का प्रकाशन करें। दूसरी सूची प्रकाशित होने के पश्चात 10 जून से 14 जून तक नामांकन होगा। पहली सूची 24 मई को प्रकाशित हुई थी, 25 मई से पांच जून तक पहली मेधा सूची से नामांकन की प्रक्रिया चली थी। डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार ने कहा है कि मेधा सूची जारी करने के पूर्व आरक्षण रोस्टर को सत्यापित कर लें। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी न हो। विवि द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक स्नातक की कक्षा एक जुलाई से शुरू करने का प्रयास विवि कर रहा है। तीसरी मेधा सूची के लिए 17 जून का समय निर्धारित क...