भागलपुर, सितम्बर 27 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में गुरुवार को अभाविप और छात्र राजद के बीच हुई हिंसक झड़प को लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को अभाविप के छात्र नेता कुणाल पांडेय और हैप्पी आनंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि शुक्रवार की सुबह छात्र राजद के प्रिंस कुमार, लालू यादव, आशीष कुमार एवं प्रभाकर कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया। इसमें प्रिंस कुमार और आशीष कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जबकि प्रभाकर कुमार को बांड पर छोड़ा गया है। लालू यादव को इलाज के लिए पुलिस हिरासत में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुणाल एवं हैप्पी की गिरफ्तारी 25 सितंबर को लालू यादव से मारपीट मामले में हुई है। जबकि आशीष, प्रिंस की गिरफ्तारी 24 सितंबर को महादलित छात्र ...