भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में प्रशासनिक भवन में सोमवार से कामकाज शुरू हो गया है। विवि खुलते ही नई व्यवस्था तय की गई है। इसके तहत अब प्रशासनिक भवन में विद्यार्थियों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। इस कारण प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों और गार्ड के बीच झड़प हो गई। मुख्य द्वार से केवल कुलपति और कुलसचिव का प्रवेश होगा। सीनेट हॉल के समीप पूर्वी गेट से सभी कर्मी और अन्य अधिकारियों का प्रवेश होगा। विद्यार्थी परीक्षा विभाग जाने के लिए पश्चिमी भाग स्थित भवन के प्रवेश द्वार से जा सकते हैं। यही नहीं प्रशासनिक भवन से कन्या उत्थान शाखा और माइग्रेशन एवं पंजीयन विभाग को भी परीक्षा भवन के निचले तल पर शिफ्ट किया जा रहा है। सोमवार को कन्या उत्थान सहित अन्य कार्यों से आए विद्यार्थी प्रशासनिक भवन में प्रवेश के लिए सुबह...