भागलपुर, जुलाई 23 -- भागलपुर, कार्यालय संवादाता दियारा क्षेत्र में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण बाढ़ आ गई है। इसको लेकर नाथनगर प्रखंड के दिलदारपुर, बिंद टोली के ग्रामीण अपना सामान लेकर सूखे इलाके की तरफ पलायन करने लगे हैं, उनका नजदीकी ठिकाना टीएमबीयू परिसर होता है, लेकिन उन्हें इस बार भी परिसर में नहीं रहने दिया जाएगा। इसको लेकर सीनेट हॉल की तरफ लगे दरवाजे का बंद करा दिया गया है, साथ ही टील्हा कोठी में भी गार्ड को निगरानी के लिए लगाया गया है। मंगलवार को कुछ ग्रामीणों ने परिसर में में सफाई कर बांस बल्ला गाड़ना चाहा, लेकिन उन्हें गार्ड और पुलिस की मदद से रोक दिया गया। ग्रामीणों से कहा गया कि वे चिह्नित स्थल विवि बाल निकेतन और टीएनबी कॉलेजिएट मैदान में जाएं। उन्हें परिसर में आसियाना नहीं लगाने दिया जाएगा। गेट बंद होने के बाद कुछ ग्रा...