भागलपुर, अप्रैल 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू प्रशासन ने 16 विषयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अंतिम परिणाम सोमवार को जारी कर दिया है। इसमें बॉटनी विषय में पांच, केमेस्ट्री, म्यूजिक एवं लॉ में एक-एक, मैथ, इंग्लिश एवं हिंदी में छह-छह, फिजिक्स एवं जूलॉजी में तीन-तीन, इकोनॉमिक्स एवं संस्कृत में दो-दो, पॉलिटिकल साइंस, फिलॉसफी एवं साइकोलॉजी में चार-चार, कॉमर्स में 10 और हिस्ट्री में 12 लोगों का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है। इसकी अधिसूचना कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने जारी कर दी है। अधिसूचना में जिन अतिथि शिक्षकों का नाम है, उन्हें पांच मई तक संबंधित कॉलेजों और पीजी विभागों में योगदान का निर्देश दिया गया है। अधिसूचना में नियम शर्तों का जिक्र किया गया है कि यदि वैसी शर्तों को जो अतिथि शिक्षक पूरा नहीं करते होंगे, उनकी...